सैम कुरेन का विकेट लेते ही एक खास क्लब में शामिल हुए अश्विन

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन का विकेट लेते ही भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक खास क्लब में शामिल हो गए। पहली पारी मे भारत के लिए खतरा बन रहे कुरेन का विकेट चटकाते ही अश्विन विदेशी धरती पर 100 से ज्यादा विकेट वाले चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। 

PunjabKesari

इनसे पहले बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। हरभजन ने विदेशी धरती पर 152 विकेट तो कुंबले के नाम 269 विकेट हैं। वहीं बिशन सिंह बेदी के खाते में भारत के बाहर गेंदबाजी करते हुए 129 विकेट हैं। अश्विन ने कर्रन का विदेशी धरती पर अपना 101वां शिकार बनाया और बी चंद्रशेखर 100 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 

PunjabKesari

साउथम्पटन में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज हावी रहे और इंग्लैंड को 246 रन पर समेट दिया। पहली पारी में तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जाॅनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या एक विकेट लेने में सफल रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News