लड़के से लड़की बनी बांगर की बेटी का खुलासा, क्रिकेटर भेजते हैं न्यूड तस्वीरें, साथ सोने की बात करते हैं

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लड़के से लड़की बनी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की बेटी अनाया (पूर्व में आर्यन) ने एक इंटरव्यू में क्रिकेटरों से होने वाले उत्पीड़न के बाद में खुलकर बात की है और क्रिकेटरों द्वारा न्यूड तस्वीरें भेजने और साथ सोने की बात कही है। 

इंटरव्यू में अनाया ने समाज में ट्रांस-महिलाओं को लेकर रवेये और कुछ क्रिकेटरों से होने वाले उत्पीड़न के बारे में बात की जिसमें उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजने से लेकर सेक्स के लिए अनुरोध तक शामिल हैं। जब उनसे लिंग पुनर्मूल्यांकन सर्जरी के बाद साथी क्रिकेटरों से मिले समर्थन के बारे में पूछा गया तो अनाया ने कहा, 'समर्थन मिला है और उत्पीड़न भी हुआ है। कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी नग्न तस्वीरें भेजी हैं।' 

उन्होंने एक विशेष व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था।' अनाया ने कहा, 'एक और घटना है, जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा, ‘चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।' 

गौर हो कि नवंबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा था कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। तत्कालीन ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कहा था, 'एक खेल के रूप में समावेशिता हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारी प्राथमिकता अंतरराष्ट्रीय महिला खेल की अखंडता और खिलाड़ियों की सुरक्षा की रक्षा करना था। इस पर अनाया ने ICC के नए नियम पर निराशा व्यक्त करते हुए एक बड़ा सा पोस्ट भी साझा किया था। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News