संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स कैप छोड़ा ? असली वजह आई सामने

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:00 PM (IST)

खेल डैस्क : संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स कैंप को छोड़कर बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का दौरा किया है, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई के दौरान लगी ऊंगली की चोट के कारण विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी ली जा सके। इस चोट ने आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए उनकी भूमिका को सीमित कर दिया है, इस दौरान रियान पराग ने कप्तानी संभाली। राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक बयानों से पता चल रहा है कि सैमसन पूरी तरह से फिट होने के बाद कप्तानी पारी शुरू करना चाहते हैं। उनका शिविर से बाहर जाने का कारण चोट है, वह टीम से बाहर नहीं हुए हैं।


राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ (44 रनों से हार) और दूसरा 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (8 विकेट से हार) खेला था। उनका तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को गुवाहाटी में खेला गया जिसमें उन्हें सीजन की पहली जीत 6 रन से मिली। अब आगामी मैचों से पहले सैमसन के कैंप छोड़ने पर बातें तो उठी लेकिन याद रखना चाहिए कि राजस्थान ने सैमसन को आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ रुपए में बनाए रखा था। वह 2021 से कप्तान है और उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी क्रिकेट खेली है। ऐसे में उनके टीम को छोड़ने की बातें बेबुनियाद है। 

 

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल के इतिहास में अब तक दो बार फाइनल में पहुंची है। 2008 सीजन का पहला खिताब राजस्थान ने ही जीता था। शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हराया। इसके बाद सीजन 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान दूसरी बार फाइनल में पहुंची। इस सीजन में जोस बटलर (863 रन, ऑरेंज कैप विजेता), युजवेंद्र चहल (27 विकेट, पर्पल कैप विजेता) और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) से 7 विकेट से हार गई। 2013 और 2015 में राजस्थान प्लेऑफ में पहुंची लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News