सरफराज की रणजी ट्राॅफी में शानदार पारी, 30 चौके और 8 छक्कों की मदद से ठोका तिहरा शतक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 08:25 PM (IST)

मुंबई : युवा बल्लेबाज सरफराज खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 301 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 8 विकट पर 625 रन पर पारी घोषित के जवाब में मुंबई ने बुधवार को मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की। मुंबई की पारी घोषित होते ही मैच को समाप्त कर दिया गया। सरफराज ने 391 गेंद की नाबाद पारी में 30 चौके और आठ छक्के लगाए।

मुंबई ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 353 रन पर की तब सरफराज 132 और आदित्य तारे 9 रन बनाकर खेल रहे थे। तारे हालांकि शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 97 रन की पारी खेलने के अलावा सरफराज के साथ 6 विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तारे ने 144 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए।

इस साझेदारी के टूटने के बाद मैन आफ द मैच सरफराज को शम्स मुलानी (65) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 150 रन जोड़कर टीम की पहली पारी में बढ़त सुनिश्चित की। उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद सैफ को दो जबकि वाजिद अली और आरके सिंह को एक-एक सफलता मिली। इस मैच के बाद मुंबई के पांच मैच में 12 और उत्तर प्रदेश के छह मैच में 14 अंक हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News