विश्व कप दौरान कार पर चढ़कर डांस करने वाली लारिसा समेत 4 पर दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 05:59 PM (IST)

जालन्धर : फीफा विश्व कप के दौरान जब इंगलैंड की टीम ने क्वार्टरफाइनल में स्वीडन पर जीत हासिल की थी तो इंगलैंड की गलियों में प्रशंसकों ने जोरदार जश्र मनाया था। जश्र के जोश में एक युवा स्टूडैंट्स के अलावा 3 लोगों ने पुलिस की गाड़ी ना सिर्फ तोड़ दी थी बल्कि उसपर चढ़कर डांस भी किया था। 

PunjabKesarisports larissa bell

घटनाक्रम की वीडियो और फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुई थी जिसमें 21 साल की लारिसा बेल सबसे ज्यादा जोश में दिख रही थीं। अब फीफा विश्व कप गुजर जाने के 4 महीने बाद इन चारों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने 26 साल के पेरी कंग्य्यू जियान, लारिसा, नॉर्थवेस्ट लंदन के जेम्स हेल्टन और स्कॉट डेनेट पर क्रिमिनल धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

PunjabKesarisports Larissa bell

बता दें कि घटनाक्रम के बाद लारिसा सोशल साइट्स पर चर्चा में आ गई थी। बाद में पता चला कि वह स्कॉटिश मूल की है व इंगलैंड के मैच का मजा लेने के लिए अपने दोस्तों के पास इंगलैंड आई हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News