सेरेना US ओपन के फाइनल में, मुकाबला ओसाका से

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:15 AM (IST)

न्यूयार्कः छह बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराकर नौवीं बार अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंच गई जहां उनका सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा। सत्रहवीं वरीयता प्राप्त सेरेना की नजरें 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर लगी है। 

PunjabKesari

वह पिछले साल अपनी बेटी के जन्म के बाद दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची है। उन्हें 19वीं वरीयता प्राप्त सेवास्तोवा को 6.3, 6.0 से हराने में सिर्फ 66 मिनट लगे। वहीं 20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गई। उन्होंने अमेरिका की मेडिसन की को 6.2, 6.4 से हराया।

PunjabKesari

सेरेना ने अपने सफर को अछ्वुत बताते हुए कहा, ‘‘अस्पताल के पलंग से उठकर एक साल बाद यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। पिछले साल इस समय मैं चल फिर भी नहीं पा रही थी और एक साल बाद लगातार दो ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची। इतनी तेजी से यहां तक आना अछ्वुत है।’’      

PunjabKesari

सेरेना विम्बलडन फाइनल में भी पहुंची थी। अगर वह अमेरिकी ओपन जीत लेती है तो क्रिस एवर्ट के रिकार्ड को पार कर देंगी और आस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News