चार देशों के खिलाफ सात मैच खेलेगी फुटबॉल भारतीय अंडर-16 टीम

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्लीः एएफसी अंडर -16 चैंपियनशिप की तैयारी तेज करते हुए भारत की जूनियर टीम चार राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ सात अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत महीने भर के दौरे में चीन, थाइलैंड और मलेशिया से भिड़ेगी। जुलाई में होने वाले मैचों को मलेशिया में सितंबर में निर्धारित एएफसी चैंपियनशिप से पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

कोच बिबियानो फर्नांडिज की टीम मई में र्सिबया से जीतकर लौटने के बाद से पिछले पांच हफ्तों से कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही है। चार देशों की आमंत्रण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 25 सदस्यीय टीम आज रात चीन के विनान शहर के लिए रवाना होगी। टीम के साथ सात सहायक स्टाफ भी जाएंगे। टूर्नामेंट में तीन दूसरी टीमें मेजबान चीन , थाइलैंड और उत्तर कोरिया की अंडर -16 टीमें हैं।

भारत अपने अभियान की शुरूआत मेजबान चीन के खिलाफ तीन जुलाई को करेगा और इसके बाद पांच जुलाई को थाइलैंड एवं सात जुलाई को उत्तर कोरिया से भिड़ेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News