अफगानी गेंदबाज शफीकुल्लाह गफारी ने अंडर-19 विश्व कप में बनाया विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के गेंदबाज शफीकुल्लाह गफारी ने अंडर-19 विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। अब तक सिर्फ दो मैच खेल चुके गफरी के नाम पर 11 विकेट दर्ज हो गए हैं। गफारी ने इससे पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। अब यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 23 रन देकर पांच विकेट चटका लिए। वह किसी भी विश्व कप के पहले दो मैचों में 11 विकेट लेने वाले संभवत: पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Shafiqullah Ghafari sets world record in Under-19 World Cup

अफगानिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 265 रन बनाए थे। ओपनर इब्राहिम जादरान 87, रहमानउल्लाह ने 81 तो मोहम्मद इशाक ने 35 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी यूएई की टीम महज 105 रनों पर लुढ़क गई। यूएई के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। गफारी के अलावा नूर अहमद ने अफगानिस्तान टीम की ओर से 8.4 ओवरों में 30 रन देर तीन विकेट लिए।

गफारी अफगानिस्तान टीम का उभरता सितारा है। 18 साल के गफारी ने अब तक खेले गए तीन मैच में 105 रन बनाए हैं जबकि 7 विकेट भी उनके नाम रही है। वहीं, 7 ट्वंटी-20 मुकाबलों में उनके नाम 73 रन तो 2 विकेट भी दर्ज हैं।

Shafiqullah Ghafari sets world record in Under-19 World Cup
अंडर-19 वल्र्डकप हिस्ट्री में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

2 शफीकुल्लाह गफारी (2020) *
2 अनवर अली (2006)
2 रियाज अफरीदी (2004)
2 जी थॉम्पसन (2004-2008)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News