शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, कहा- ये टीम जीतेगी विश्व कप का खिताब

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 02:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं। विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस बार विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नही हारी है। भारतीय टीम ने चार मैचों में से तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, और पाकिस्तान को पटखनी दी है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया हैं।

PunjabKesari
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यू-टयूव चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। शोएब अख्तर ने अफरीदी से पूछा कि आपके हिसाब से कौन सी टीम इस बार विश्व कप जीत सकती है तो उन्होंने ने कहा, 'अभी तक मैंने जितने भी मैच देखें उस हिसाब से मुझे तो भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। पहले उनकी गेंदबाजी कमजोर होती थी, बल्लेबाजी तो हमेशा से ही अच्छी रही है। लेकिन आज के समय में उनकी गेंदबाजी भी बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।'

PunjabKesari
भारतीय गेंदबाजों को लेकर अफरीदी ने कहा, 'आप उनके गेंदबाजों को देखो वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहे है। चहल और कुलदीप युवा गेंदबाज होने के बाद भी बहुत ही समझदारी से गेंदबाजी कर रहे हैं जो काबिलेतारीफ है। तेज गेंदबाज में भी अब भारतीय टीम अच्छी नजर आ रही है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News