शाई होप ने क्रिस गेल की बराबरी की, पिछली 6 पारियों में बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली : विंडीज के ओपनर शाई होप ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 64 रनों की पारी खेलने के साथ ही हमवत्न क्रिस गेल का एक यूनीक रिकॉर्ड बराबर कर लिया। दरअसल, होप पिछली छह पारियों से लगातार 50+ स्कोर बना रहे हैं। उनसे पहले गेल भी ऐसा कर चुके हैं। होप इस सीरीज के दौरान भी शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाया था तो दूसरे में शतक लगाने से चूक गए थे। देखें होप के आंकड़े-

वनडे में 50+ स्कोर की अधिकतम पारियां

Shai Hope, Equaled, Chris Gayle, Record, Cricket news in hindi, Sports news, शाई होप, क्रिस गेल, WI vs SL, Windies vs Sri Lanka

9 जावेद मियांदाद, पाकिस्तान
6 गॉर्डन ग्रीनिज, विंडीज
6 एंड्रयू जोंस, न्यूजीलैंड
6 मार्क वॉ, ऑस्ट्रेलिया
6 मोहम्मद युसूफ, पाकिस्तान
6 केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
6 रोस टेलर, न्यूजीलैंड
6 क्रिस गेल, विंडीज
6 पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
6 शाई होप, विंडीज

शाई होप की आखिरी 6 पारियां

Shai Hope, Equaled, Chris Gayle, Record, Cricket news in hindi, Sports news, शाई होप, क्रिस गेल, WI vs SL, Windies vs Sri Lanka
115 बनाम श्रीलंका
51 बनाम श्रीलंका
72 बनाम श्रीलंका
110 बनाम श्रीलंका
84 बनाम श्रीलंका
64 बनाम श्रीलंका

बता दें कि एंटीगुआ में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे। हालांकि श्रीलंका को गुणथिलके ने 36, करुणारत्ने ने 31 और निसांका ने 24 रन बनाकर सधी हुई शुरूआत दी थी लेकिन मध्यक्रम में बडारा के 55 तो वानिदु हासरंगा के 60 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए 80 रन की बदौलत श्रीलंका मजबूत टोटल तक जा पहुंचा। जवाब में खेलने उतरी विंडीज ने शाई होप के 64, डैरेन ब्रावो के 102 तो कप्तान पोलार्ड के 53 रनों की बदौलत पांंच विकेट से मैच जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News