ICC इवैंट में बांगलादेश की 6 जीतों में मैन आफ द मैच रहे शाकिब अल हसन

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:28 PM (IST)

खेल डैस्क : बांगलादेश की टीम ने पीएनजी को हराकर टी-20 विश्व क्वालिफायर राऊंड पार सुपर-12 में जगह बना ली है। शाकिब अल हसन ने क्वालिफायर्स के दौरान खेले गए तीन में से दो मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इसीके साथ आई.सी.सी. इवैंट में बांगलादेश द्वारा जीते गए पिछले छह मुकाबलों में लगातार मैन ऑफ द मैच रहने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। 
देखें रिकॉर्ड-

आई.सी.सी इवैंट में पिछली 6 जीत

-चैम्पिंयस ट्रॉफी बनाम न्यूजीलैंड
114 और 0/52

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम साऊथ अफ्रीका
75 और 1/50

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम वैस्टइंडीज
124* और 2/54

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम अफगानिस्तान
51 और 5/29

-टी-20 विश्व कप बनाम ओमान
42 और 3/28

-टी-20 विश्व कप बनाम PNG
46 और 4/9

बता दें कि आई.सी.सी. इवैंट के दौराान शाकिब हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान उन्होंने हरफनमौला खेल से सबको चौका दिया था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 606 रन तो बनाए ही साथ ही साथ 23 विकेट भी चटकाए। बांगलादेश क्रिकेट विश्व कप में कोई खास प्रदर्शन तो नहीं कर पाई लेकिन शाकिब का प्रयास जरूर सराहा गया था। 

Content Writer

Jasmeet

Related News

अगस्त के लिए ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए वेलालागे और हर्षिता

पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC अधिकारी का बड़ा बयान आया सामने

भारत में वनडे विश्व कप करवाकर मालामाल हुआ ICC, 1.39 अरब डॉलर कमाए

क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

मोईन अली का संन्यास, द. अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए जाने जाएंगे

आईसीसी का बड़ा ऐलान, विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान से हुई कमाई रिक्शा चालक के परिवार को दी, जानें वजह

IND vs BAN : हसन महमूद ने बिखेरा भारत का टॉप क्रम, बोले- विकेट लेना सबसे सुखद

महिला टी20 विश्व कप के लिए टिकटों का अनावरण, सबसे सस्ता टिकट 114 रुपए का, इस आयु तक फ्री एंट्री

काउंटी में चमका माइकल वॉन का बेटा आर्ची, चटकाए 6 विकेट, देखें गेंदबाजी एक्शन