24 घंटे में रंक से राजा, शार्दुल ठाकुर का धमाका, पहले ही ओवर में 2 विकेट
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:33 PM (IST)

खेल डैस्क : ट्वंटी 20 क्रिकेट में किस तरह किसी क्रिकेटर की जिंदगी अचानक बदल जाती है। इसकी एक प्रत्यक्ष मिसाल भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैं। ठाकुर को आईपीएल मेगा नीलामी में खरीदार नहीं मिल पाया था। इसके बाद क्रिकेट फैंस उनके आईपीएल करियर का लगभग अंत ही मान रहे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रातों रात अपनी टीम के साथ मिलाया और अगले ही दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में गेंदबाजी करने के लिए उतार दिया। पहला ही ओवर फेंकने आए शार्दुल ने कप्तान ऋषभ पंत को निराश नहीं किया और खतरनाक नजर आ रहे जेक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल के विकेट निकाल दिए। इससे 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की हालत बुरी हो गई और मैच अपने आप लखनऊ की झोली में आ गया।
Welcome back, LORD SHARDUL! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 24, 2025
Top start for #LSG as #ShardulThakur picks up back-to-back wickets in the first over! 🔥
Watch LIVE action: https://t.co/mQP5SyTHlW#IPLonJioStar 👉 #DCvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/2u73nvJAYN
बहरहाल, मैच की बात की जाए तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली ने पहले दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिए जबकि सातवें ओवर तक पांच। इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण दिल्ली के फैंस निराश नजर आए।
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी औसत रहा। वे इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, जिसने उन्हें 2024 की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट लिए। उनका औसत 61.80 रहा जबकि इकॉनमी रेट 9.52 रहा। बल्ले से वह 2 पारियों में 21 रन ही बना पाए। बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब मौका मिला, तो वह बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सके। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण उनकी बल्लेबाजी ज्यादा आ नहीं सकी थी।
शार्दुल जब 2018-2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, तब उनका प्रदर्शन शानदार था। 2024 में वह न तो गेंद से लगातार विकेट निकाल पाए और न ही बल्ले से कोई खास योगदान दे सके। उनकी फॉर्म में गिरावट का असर यह रहा कि IPL 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहे। हालांकि, चोटिल खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें मौका दिया और वह अब उस टीम के साथ जुड़ गए हैं। और पहले ही मैच में धमाल मचाने लगे हैं।