पृथ्वी शॉ में टैलेंट की कमी नहीं, लेकिन अभी टीम में फिट नहीं बैठते : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 12:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पृथ्वी शाॅ को टीम में जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने इस युवा भारतीय बल्लेबाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनमें स्थिरता की कमी है और भारतीय में स्टेबल खिलाड़ियों को जगह मिलती है। बट ने कहा कि पृथ्वी शॉ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया में फिट नहीं बैठते। बट हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन के साथ वाद-विवाद के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पृथ्वी शॉ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्होंने रन भी बनाए हैं। मुझे लगता है कि वह कई शॉट्स काफी जल्दी खेल जाते हैं जिससे उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता नहीं दिखती। भारतीय टीम में स्टेबल खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो ज्यादा डिपेंडेबल हों और मैच की परिस्थिति के हिसाब से अपना खेल बदल सकें। उन्होंने कहा अभी तक शाॅ एक ही तरह से खेलते हैं। 

गौर हो कि पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पृथ्वी शाॅ का बल्ला नहीं चल सका था। हालांकि मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने जमकर रन बनाए। इतना ही नहीं शाॅ विजय हजारे ट्राॅफी के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। उनकी ये फार्म आईपीएल 2021 में दिखी और उन्होंने 38 से ज्यादा की औसत के साथ 8 मैचों में 308 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News