ODI सीरीज जीतने पर धवन का बयान- मुझे लड़कों पर गर्व है, उन्होंने जिम्मेदारी निभाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल की 49 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में मंगलवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने 100 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सीरीज जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने बयान देते हुए टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

धवन ने कहा, ''मुझे लड़कों पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने सीरीज में खेला। जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और परिपक्वता दिखाई। सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमने पहले गेम में काफी चरित्र दिखाया, हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमने कभी खुद पर दबाव नहीं डाला। हमने प्रक्रिया से चिपके रहने की कोशिश की। मैं सफर का आनंद ले रहा हूं, मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा। ऐसी कठिन बल्लेबाजी पिचों पर लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। गेंदबाज आज अपने इरादों से साफ थे।''

भारत की ओर से स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट झटके। कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किये जबकि शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिये। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाये। गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 49 रन बनाये, हालांकि वह वनडे क्रिकेट में अपने चौथे अर्द्धशतक से चूक गये और लक्ष्य से सिर्फ तीन रन की दूरी पर आउट हो गये। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत तक पहुंचाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News