शोएब बशीर को लगी चोट, गेंदबाज की फिटनेस को लेकर इंग्लैंड चिंतित

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 04:09 PM (IST)

लॉर्ड्स : तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर इंग्लैंड चिंतित है। बशीर चौथे दिन के खेल से पहले अभ्यास के दौरान चौथी और पाँचवीं उंगली पर भारी पट्टियां बंधे हुए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। 

चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अपनी बाईं उंगली की चोट के बाद, शोएब बशीर पर नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि वह इस टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे। तीसरी पारी में वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफ़डर् में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा।' 

उल्लेखनीय है कि बशीर को यह चोट रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करते समय उस समय लगी जब जडेजा ने एक शक्तिशाली ड्राइव सीधे उनकी तरफ मारा। तकनीकी रूप से कॉट एंड बोल्ड का मौका होने के बावजूद बशीर के हाथ पर जोरदार चोट लगी। इसके बाद उनका ओवर जो रूट ने ओवर पूरा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News