भारत-पाक मैच वाले बयान पर शोएब ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय मीडिया पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 03:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स् डेस्क : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर पिछले कुछ दिनों से एक बयान के चलते खूब चर्चाओं में हैं। इस बयान के मुताबिक शोएब के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई चाहती है कि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाए, लेकिन भारत सरकार के दबाव की वजह से बोर्ड खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा। इस पर शोएब को विरोध का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन इस पूरे मामले पर शोएब ने चुप्पी तोड़ी है। 

Shoaib cracks down on India-Pakistan match statement

शोएब ने भारतीय मीडिया पर भड़कते हुए आरोप लगाया है कि इस मामले में अब तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। शोएब ने ट्वीट करते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैंने मीडिया में भारतीय क्रिकेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। भारतीय मीडिया में मेरे बारे में गलत खबरें दिखाई जा रही हैं। इस मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान को आपस में बैठकर बातचीत करनी चाहिए।'

Shoaib cracks down on India-Pakistan match statement


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News