शोएब मलिक नई बीवी से खा रहे गालियां, लाइव वीडियो में सच आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 08:35 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय स्टार सानिया मिर्जी को तलाक देकर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक नई बीवी से गालियां खाने में व्यस्त हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के प्यार में सानिया से तलाक लेने वाले शोएब इन दिनों नई बेगम के साथ एक रियालिटी शो में हिस्सा लेने गए थे जहां उनकी इज्जत का फालूदा हो गया। रियलिटी शो जीतो पाकिस्तान लीग में सना और शोएब की टीम में मुकाबला था। हालांकि शो के दौरान दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली। लेकिन यहां सना अपनी हद भूलती भी नजर आई। खेल खेल में सना जावेद ने शोएब मलिक को बदतमीज कहा और तू से बात करती दिखाई दीं।


सना ने जैसे ही यह बात कही शोएब मलिक का मुंह जरा सा रह गया। यकीनन वह सानिया मिर्जा से ऐसी बातें सुनने के आदी नहीं होंगे। गेम के दौरान ही उनके एक्सप्रेशन भी बदल गए। घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने कहा कि अगर सानिया मिर्जा मौके पर होती तो वह स्थिति को बिना गाली दिए भी संभाल लेती और दर्शकों को मजा भी आता। सना जावेद और शोएब मलिक की शादी को एक साल पूरा हो चुका है।

 

 

क्रिकेट फैंस को ज्ञात है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद शोएब  की तीसरी बीवी हैं। हाल ही में कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी। इसके साथ ही सना जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शोएब मलिक की पत्नी प्रेग्नेंट हैं। दरअसल सना जावेद हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो 'जीतो पाकिस्तान' में शामिल हुई थीं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News