1999 से खेल रहे शोएब मलिक ने बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक माैजूदा समय समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके मलिक ने कुछ साल बाद क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत दे दिए हैं। मलिक ने बताया कि 2019 में होने वाला विश्व कप उनका वनडे प्रारूप में आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। 

मलिक ने कहा, "2019 विश्व कप मेरा आखिरी विश्व कप होगा, लेकिन मेरी इच्छा 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलने की है। टी-20 क्रिकेट को लेकर यह मेरा लक्ष्य है।" उन्होंने कहा, "यह दो लक्ष्य हैं जिन पर मेरी नजरें हैं। देखते हैं कि क्या होता। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो मैं यह दो विश्व कप खेलना चाहूंगा।"

1999 से खेल रहे हैं क्रिकेट
मलिक 19 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 14 अक्तूबर को 1999 में विंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेल पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। मलिक ने हाल ही में पकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की कप्तानी की थी। उन्होंने आठ पारियों में 224 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी झटके थे। वह अब कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News