निशानेबाजी विश्वकप : भारत के शिराज की जबरदस्त शुरुआत, किया परफेक्ट 50 का स्कोर

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 04:05 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारत के शिराज शेख ने कोरिया के चांगवान में चल रही आईएसएसएफ विश्वकप शॉटगन निशानेबाजी में जबरदस्त शुरूआत करते हुए पुरूष स्कीट स्पर्धा में 50 में से परफेक्ट 50 का स्कोर किया। 84 खिलाड़यिों के बीच शिराज कुवैत, अर्जेंटीना और नॉर्वे के तीन अन्य निशानेबाज़ों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पायदान पर रहे। इस स्पर्धा में अन्य भारतीय मेराज अहमद खान ने 49 का स्कोर किया और सातवें नंबर पर रहे जबकि स्वास्थ्य कारणों से अंगद बाजवा हट गए। अभी पुरूष स्कीट में क्वालिफिकेशन के तीन और राउंड खेले जाने हैं जिसके बाद छह फाइनलिस्टों का फैसला होगा। शिराज और मेराज टूर्नामेंट में दांव पर लगे 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने के दावेदार हैं। 

इससे पहले महिला स्कीट में युवा गनेमत शेखों ने क्वालिफिकेशन में 125 में से कुल 115 का स्कोर किया और 21वें नंबर पर रहीं। चंडीगढ़ की निशानेबाज़ गत वर्ष सिडनी में जूनियर विश्वकप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। अपने पहले सीनियर आईएसएसएफ फाइनल में उन्होंने 75 में से 72 के स्कोर के साथ बढि़या शुरूआत की थी लेकिन राउंड 21 और 22 में वह पिछड़ गईं। छठा फाइनल स्थान अमेरिका की किम्बर्ली रोड को गया जिन्होंने 119 का स्कोर किया और लगातार तीसरे वर्ष विश्वकप स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा के दो ओलंपिक कोटा इटली के हिस्से में गये जिसमें एक पूर्व ओलंपिक चैंपियन डायना बाकोसी को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News