श्रेयस अय्यर को विश्राम की सलाह, BCCI ने हेल्थ पर दिया अपडेट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:30 PM (IST)
कोलंबो : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पीठ में जकड़न के कारण विश्राम करने की सलाह दी गई है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर चार के मैच में भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है।
अय्यर पीठ का ऑपरेशन करवाने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे। लगातार दो मैच से बाहर रहने के कारण विश्वकप से पहले उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लग गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘श्रेयस अय्यर अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन वह पीठ की जकड़न से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं।' बयान के अनुसार, ‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें विश्राम करने की सलाह दी है और इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर चार मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम में भी नहीं आए।'
पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर की जगह अंतिम समय में केएल राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। राहुल ने नाबाद शतक जड़कर शानदार वापसी की।