डेयरडेविल्स को वापसी दिलाने के लिए अय्यर ने की गेंदबाजों की तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 11:07 PM (IST)

मुंबईः दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज शुरूआती ओवरों में रन लुटाने के बाद वापसी करने पर टीम के गेंदबाजों की तारीफ की।       

मुंबई ने पावरप्ले ( शुरूआती छह ओवर ) में बिना किसी नुकसान के 84 रन बना लिए थे लेकिन 20 ओवर में टीम सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज जेसन राय (91) की नाबाद पारी के बूते दिल्ली ने इस लक्ष्य को 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।  अय्यर ने कहा ,‘‘ जाहिर है , हम उम्मीद कर रहे थे कि वे लगभग 220 रन बनाएंगे। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोका और बीच - बीच में शानदार गेंदबाजी की। ’’      

मुंबई के लिए पारी की शुरूआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने माना कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए।  उन्होंने कहा , ‘‘ हमने 10-15 रन कम बनाए लेकिन फिर भी 180 से अधिक के स्कोर को किसी भी मैदान में अच्छा माना जाता है। इसका बचाव किया जा सकता है। हम शुरूआत में विकेट झटक कर लय पाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शुरूआती 10-12 ओवर में हमें मौके नहीं दिए। ’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News