Shreyas Iyer की टेस्ट टीम में वापसी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 10:54 PM (IST)
खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका में बीते साल टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। इस बार ऐसा न हो इसलिए बीसीसीआई ने मजबूत टीम चुनी है। इसमें जहां श्रेयस अय्यर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई है वहीं, सीनियर चयन समिति ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में न चुनकर सबको चौका दिया है। रहाणे ने बीती जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे।
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20ई और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं। इसके बाद 26 दिसंबर और 3 जनवरी को सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में दो टेस्ट खेले जाने हैं। चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का पूरा मेकओवर किया है। टेस्ट के लिए अनुभवी लोग भेजे हैं जिनका मकसद दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाना होगा।
चेतेश्वर पुजारा
103 मैच, 7195 रन, शतक 19, अर्धशतक 35, औसत 43.61, डक 12
बनाम साऊथ अफ्रीका : 17 मैच, 882 रन, शतक 1, अर्धशतक 6, औसत 30, डक 3
साल दर साल परफार्मेंस : 2019 - 507 रन, 2020 - 163 रन, 2021 - 702 रन, 2022 - 409 रन, 2023 - 181 रन
अजिंक्य रहाणे
85 मैच, 5077 रन, शतक 12, अर्धशतक 26, औसत 38.46, डक 10
बनाम साऊथ अफ्रीका : 13 मैच, 884 रन, शतक 3, अर्धशतक 4, औसत 46, डक 1
साल दर साल परफार्मेंस : 2019 - 642 रन, 2020 - 272 रन, 2021 - 479 रन, 2022 - 68 रन, 2023 - 146 रन
2010 टेस्ट सीरीज के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टेस्ट टीम बगैर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के मैदान पर उतरेगी। इन्हें न चुने जाने पर टीम इंडिया के मध्यक्रम में बदलाव की पूरी संभावना है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने कैरेबियन में हुए दो मुकाबलों में प्रभावित किया था ऐसे में भारत द्वारा उन्हें बेंच पर नहीं बिठाएगा। वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर जोड़ी बना सकते हैं जबकि शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। विराट कोहली को नंबर 4 पर रखा गया है। नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर होंगे, उसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और विकेटकीपर इशान किशन होंगे।
टेस्ट टीम से कुलदीप यादव को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। आर अश्विन और जडेजा के मिश्रण और सीमर्स के लिए अनुकूल परिस्थितियों के साथ, चयनकर्ताओं ने उसी के अनुसार टीम चुनी है। पेस यूनिट में 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी एक साथ आएगी।