IND vs ENG 2nd Test : शुभमन गिल ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, सचिन, गावस्कर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:42 PM (IST)

Sports Desk : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया। गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

PunjabKesari

गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
गिल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1979 में द ओवल में 221 रन बनाए थे।

इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 2002 में द ओवल में 217 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने उसी साल लीड्स में 193 रनों की पारी खेली थी। रवि शास्त्री ने 1990 में द ओवल में 187 रन बनाए थे। इन सभी की ऐतिहासिक पारियों को पीछे छोड़ते हुए शुभमन गिल अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं।

PunjabKesari
गिल की पारी में साझेदारियों की अहम भूमिका
गिल ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जडेजा ने भी इस पारी में 89 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।

PunjabKesari

शुभमन गिल के नाम कई उपलब्धियाँ
-
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान।

- टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी।

- एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।

- 6 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।

- 25 वर्ष की उम्र से पहले विदेशी धरती पर 300 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News