IND vs SA : दूसरे टेस्ट से पूर्व भारत के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:53 PM (IST)

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन में आई अकड़न के इलाज के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि अगले शनिवार को गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि टीम प्रबंधन उनके कार्यभार को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लेगा। 

गिल अब होटल में अपने साथी खिलाड़यिों से जुड़ेंगे। लेकिन ऐसा माना जा रहा कि वह मंगलवार सुबह कोलकाता में होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। पूरी टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन चूंकि गिल गर्दन की समस्या से उबर रहे हैं और वाणिज्यिक उड़ान (कमर्शियल एयर ट्रैवल) की सलाह आमतौर पर ऐसे खिलाड़ियों को नहीं दी जाती। इसलिए ऐसी अटकलें हैं कि वह टीम के साथ उस दिन यात्रा न करें। 

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद बताया था कि शुभमन गिल की फॉटिनेस पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है और फिजियो जल्द ही उनकी एक और जांच करेगा। चौथी पारी में गिल के बाहर होने से भारत के पास एक बल्लेबाज कम रह गया था और कम स्कोर वाले मुकाबले में यह कमी सीधे असर डाल गई। गंभीर ने माना कि यह स्थिति आसान नहीं थी। 

उन्होंने कहा, 'यह एक चुनौती भरी परिस्थिति थी। शुरुआत से हम जानते थे कि हमारी बल्लेबाजी में एक खिलाड़ी कम है। शुभमन उपलब्ध नहीं थे और लंच से पहले दो विकेट गिर गए तो व्यवहारिक तौर पर हम तीन विकेट खो चुके थे। फिर भी हमें भरोसा था कि अगर एक पचास रन की साझेदारी या दो चालीस रन की साझेदारियां बन जातीं, तो मैच की दिशा अलग हो सकती थी।' 

अगर गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो उनके स्थान के लिए बी साई सुदर्शन और देवदत्त पड़क्किल को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। पड़क्किल ने बॉडर्र गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक-एक टेस्ट खेला था। अगर टीम एक बदलाव तक सीमित रहती है, तो भारत की अगली इलेवन में सात बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल होंगे। 

कोलकाता टेस्ट में भारत ने पहली बार छह बाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाए थे। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने अपने आठ में से छह विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करके इस कमजोरी को उजागर भी किया, जबकि पाटर् टाइम ऑफ स्पिनर एडन मारक्रम ने भी एक विकेट लिया था। 

गिल इससे पहले अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट गर्दन की अकड़न की वजह से मिस कर चुके हैं। उनकी ताजा चोट ऐसे समय आई है जब टीम प्रबंधन उनके वकर्लोड पर खास ध्यान दे रहा है। वह आईपीएल 2025 के बाद से बिना किसी ब्रेक के लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन चार टेस्ट खिलाड़यिों में शामिल थे जो ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के बाद सीधे कोलकाता पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News