दुती चंद का बड़ा बयान, सेम सेक्स रिलेशनशिप के कारण बहन मांगती थी 25 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 05:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : समलैंगिंक रिश्तों का खुलासा करने के बाद भारत की स्टार महिला धावक दुती चंद ने बताया कि आखिरी उन्होंने समलैंगिंक रिश्तों के बारे में लोगों को क्यों बताया। दुती ने एक प्रेस कांफ्रैंस के दौरान अपनी बड़ी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुझे इस बात को लेकर ब्लैकमेल करती थी और मुझसे 25 लाख रुपए की मांग कर रही थी जिस कारण मुझे इस रिश्ते का खुलासा करना पड़ा। 

ब्लैकमेल करने और पैसे मांगने के अलावा दुती ने अपनी बहन पर उन्हें मारने-पीटने का भी आरोप लगाया है। दुती ने कहा, चूंकि वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए मुझे अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ा।' कुछ दिनों पहले दुती ने खुद के समलैंगिक होने की बात कही थी और कहा था कि वह अपने गांव की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में है। 

गौरतलब है कि चाका गोपालपुर गांव की रहने वाली दुती चंद के माता-पिता जाजपुर जिले में बुनकर हैं। दुती ने साल 2018 के एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे और फिलहाल वह 2020 में होने वाले तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News