भारत के एसएल नारायनन भी इतिहास रचने के करीब, शतरंज में 2700 अंको से सिर्फ 2 अंक दूर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन अपने खेल जीवन के बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँच गए है और अगर आने वाले कुछ मुकाबलों में उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहा तो वह भी शतरंज का इतिहासिक 2700 रेटिंग अंको का आंकड़ा हासिल कर लेंगे । शतरंज में 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों को सुपर ग्रांड मास्टर माना जाता है । एसएल नारायनन नें जर्मनी में चल रही शतरंज लीग में लगातार दो मुक़ाबले जीतकर अपनी रेटिंग को 2698.3 पर पहुंचा दिया है ।

भारत वर्तमान में दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसके पास 6 खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग के है ।

PunjabKesari

वर्तमान में लाइव रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद (2748), गुकेश डी , प्रज्ञानन्दा आर और विदित गुजराती (2747), अर्जुन एरिगासी (2744) और पेंटाला हरीकृष्णा (2701) रेटिंग पर है । हालांकि अगर नारायनन 2700 का आंकड़ा पार करते है तो वह ऐसा करने वाले अधिकृत तौर पर देश के नौवे खिलाड़ी होंगे क्यूंकी इससे पहले कृष्णन शशिकीरण और अधिबन भास्करन भी यह कारनामा कर चुके है ।

एसएल नारायनन के अलावा भारत के निहाल सरीन भी इस समय 2693 पर है और उन्हे भी अब यह जादुई नंबर पार करने के लिए 7 अंको की आवश्यकता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News