SL vs AFG : उमरजजई और नबी के शतक के बावजूद अफगानिस्तान पहला वनडे 42 रन से हारा
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 11:01 PM (IST)
खेल डैस्क : पल्लीकेल के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को मोहम्मद नबी और इजमतुल्लाह उमरजजई के शानदार शतकों की बदौलत भी 42 रन से हार झेलनी पड़ी है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पाथुम निसांका के 139 गेंदों की बदौलत 210 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान ने भले ही 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन नबी (136) और उमरजजई (149) ने शतक लगाए और स्कोर 300 से ऊपर ले गए लेकिन जीत उनके हाथ लग गई। अफगानिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में प्रमोद मधुसूदन की भूमिका अहम रही। उन्होंने 75 रन देकर 4 विकेट लिए।
श्रीलंका : 381-3 (50 ओवर)
पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 26 ओवरों में 182 रन बनाए। अविष्का ने 88 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए जबकि पाथुम श्रीलंका की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। निसांका ने 139 गेंदों पर 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210 रन बनाए। कप्तान कुसल मेंडिस ने 16 तो समरविक्रमा ने 36 गेंदों पर 45 रन बनाए और टीम को 381 रन तक पहुंचा दिया।
अफगनिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने 79 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसी तरह मोहम्मद नबी ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। फजलहक फारूखी, अजमतुल्लाह, गुलबद्दीन और नूर अहमद विकेट नहीं निकाल पाए।
What a match! Sri Lanka takes a 1-0 lead in the 3-match series against Afghanistan with 42-run victory. 👊
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 9, 2024
It was a high-scoring encounter at Pallekele, with both teams setting a record aggregate of 720 runs!
Scorecard 📝: https://t.co/z8HCHdOX6P#SLvAFG pic.twitter.com/i4rgZSiDNs
अफगानिस्तान : 339-6 (50 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही। गुरबाज 1, जादरान 4, रहमत शाह 7, कप्तान शाहिदी केवल 7 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन उमरजजई के साथ मोहम्मद नबी ने 242 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को 300 के पास पहुंचा दिया। नबी ने 130 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 तो उमरजजई ने 115 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 149 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
श्रीलंका की ओर से प्रमोद मधुसूदन ने 10 ओवर में 75 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी तरह दुष्मांथा चमीरा ने 55 रन देकर 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
श्रीलंका : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।