SL vs ENG : बिग-4 के जो रूट ने ठोका शतक, इंगलैंड के लिए बनाए ये खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली : दुनिया के महानतम प्लेयरों में से एक जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ गाले के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक पूरा कर लिया है। बिग-4 में एक बड़ा नाम जो रूट ने प्रैक्टिस मैच में भी शानदार फॉर्म दिखाई थी। इसी फॉर्म में निरंतरता बनाते हुए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ महज 168 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह रूट के करियर का 18वां शतक है। अब वह इंगलैंड की ओर से 12वें प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने 18 शतक लगाए। देखें रिकॉर्ड-

इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक
1. एलिस्टेयर कुक 33
2. केविन पीटरसन 23
3. वैली हेमंड 22
4. एमसी काउड्रे 22
5. जैफ्री बायकाट 22
12. जो रूट 18

बता दें कि गाले के मैदान पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह इंगलैंड के स्पिनर डोमिनिक बेस और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे टिक नहीं पाई और 135 रनों पर सिमट गई। डोमिनिक ने 5 तो ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड ने 17 रन पर दो विकेट गंवा लिए थे लेकिन तब रूट ने बेयरस्टो और डेनियल के साथ साझेदारी कर इंगलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News