SL vs IND : बतौर कप्तान शिखर धवन ने जीती पहली वनडे सीरीज, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 12:00 AM (IST)

नई दिल्ली : बतौर कप्तानी पहले ही वनडे सीरीज में जीत हासिल करने वाले शिखर धवन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि आज का विकेट काफी बेहतर था और हमने उन्हें अच्छे स्कोर तक ही सीमित रखा। जब उनके बल्लेबाज अंदर थे तो स्पिनरों ने वापसी की और गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लैंथ को समायोजित किया। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और यह युवाओं के लिए एक अच्छा सबक है कि हर दिन एक जैसा नहीं होता है। वे समझेंगे कि इन परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए और नई रणनीति कैसे बनाई जाए।

धवन ने कहा कि मनीष पांडे और सूर्यकुमार जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, हमने सोचा था कि वे हमें मैच जितवा देंगे। पांडे जिस तरह से आऊट हुए उससे बचने के लिए अच्छी किस्मत चाहिए होती है। क्रुणाल ने बीच में जिस तरह से लड़ाई लड़ी वह अद्भुत थी। सभी ने चरित्र दिखाया। हम जानते थे कि चाहर ने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। लेग स्पिनर के खिलाफ उनकी दिमागी उपस्थिति और गणना अद्भुत थी। भुवी और उनके दोनों ने इसकी बहुत अच्छी गणना की। 

धवन बोले - मुझे लगा कि जिस तरह से श्रीलंका ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपनी पारी की योजना बनाई वह अद्भुत थी। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया वह देखने लायक था। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन मैं खुश हूं कि जीत हमें मिली। हर खेल एक सीखने वाला सबक है और हम विश्लेषण और बेहतर होने की उम्मीद करते हैं। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News