170 मील की स्पीड से बिल्डिंग से जा टकराई कार, 17 साल की महिला ड्राइवर बची
punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 06:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_11image_15_05_467588610sophiafloerschcrash.jp.jpg)
जालंधर : मकाऊ में चल रहे फॉर्मूला-3 विश्व कप के दौरान जर्मनी की 17 साल की महिला ड्र्राइवर सोफिया फ्लोरश जानलेवा हादसे के दौरान बाल-बाल बच तो गई, लेकिन अपनी एक गलती के कारण वह भविष्य में चलने-फिरने में अक्षम महसूस कर सकती हैं। रेस के दौरान प्रतिस्पर्धी ड्राइवर से आगे निकलने के चक्कर में सोफिया अपनी कार से संतुलन खो बैठी थी। इस दौरान उनकी कार करीब 170 मील की स्पीड से मीडिया सेक्शन की बिल्डिंग जा टकराई। कार जब बिल्डिंग में घुसी, तब वह जमीन से करीब 5 फीट ऊपर थी। हादसे में चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।
देखें हादसे का वीडियो-
Sophia Floersch formula 3 crash at Macau...how she survived is a miracle! Get well soon Sophia ?? pic.twitter.com/y2s2Z0DLKR @SophiaFloersch
— Vitor Santos (@jornalistavitor) November 19, 2018
सोफिया ने ट्वीट कर प्रशंसकों का किया शुक्रिया अदा
हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल है। वहीं, जान बच जाने के बाद सोफिया ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। सोफिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं सबको बता देना चाहती हूं कि मैं अभी ठीक हूं। मेरी जल्द ही सर्जरी होगी। इसके साथ ही सोफिया ने प्रबंधन और अपनी स्पॉन्सर कंपनी का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसे फौरन एड दिलाई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फॉर्मूला-1 के प्रसिद्ध ड्राइवर फर्नांडो अलोन्सो ने भी ट्वीट कर सोफिया को सेहत के लिए शुभकामनाएं दीं।
Just wanted to let everybody know that I am fine but will be going into Surgery tomorow morning. Thanks to the @fia and @hwaag_official @MercedesAMGF1 who are taking great care of me.
— Sophia Floersch (@SophiaFloersch) November 18, 2018
Thanks to everybody for the Supporting messages.
Update soon.