फीफा विश्व कप : पुर्तगाल बनाम उरूग्वे मैच में रंग बिरंगा ध्वज लिए मैदान में दौड़ा दर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:09 AM (IST)

लुसैल (कतर) : पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच विश्व कप फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्शक रंग बिरंगा ध्वज लिए मैदान पर उतर पड़ा जिसने सुपरमैन वाली नीली टीशर्ट पहन रखी थी जिस पर लिखा था, ‘सेव यूक्रेन'। 

सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए। इससे पहले उसने झंडा जमीन पर रख दिया था। रैफरी ने बाद में झंडा उठाकर साइड में रखा जहां से कर्मचारी उसे उठाकर ले गए । उस व्यक्ति की टीशर्ट के पीछे लिखा था, ‘ईरानी महिलाओं के लिए सम्मान।' 

टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात यूरोपीय टीमों को रंग बिरंगा ‘वन लव' आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ प्रशंसकों ने शिकायत की कि उन्हें एलजीबीटीक्यू अधिकारों की परिचायक रंग बिरंगी चीजें मैदान में ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News