SRH vs GT : याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मेरी उम्र बढ़ रही है : मोहित शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 10:50 PM (IST)

अहमदाबाद : गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को यहां ‘डेथ ओवरों' में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी जिससे टीम सात विकेट की जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मोहित ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 162 रन ही बना सकी जबकि पिछले मैच में टीम ने आईपीएल का रिकॉर्ड स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाया था। मोहित 35 साल और 195 दिन के हो गए हैं जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। रवि शास्त्री ने उनका स्वागत यह कहकर किया कि वह ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं' इस पर मोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है।

 

 

मुकाबले की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने मोहित शर्मा के 25 रन देकर 3 विकेट की बदौलत हैदराबाद को 162 रन पर रोक दिया था। हैदराबाद की ओर से अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन की पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत अच्छी रही। उन्होंने अंत में डेविड मिलर के 44 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
गुजरात टाइटंस (GT) : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News