WPL 2025 : एशले गार्डनर का अर्धशतक, गुजरात ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:37 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एकतरफा मुकाबला में हरा दिया है। यह सीजन में गुजरात की केवल दूसरी जीत है। वहीं, बेंगलुरु की 5 मैच में तीन हार के साथ हालत खराब हो गई है। मैच की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए कनिका आहुजा के 33, राघवी के 22 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी गुजरात ने कप्तान एशले गार्डनर के अर्धशतक की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली। लीचफील्ड ने भी 30 रन बनाए।

 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 125-7 (20 ओवर)
बेंगलुरु की शुरूआत खराब रही। ओपनर डेनियल व्हाइट महज 4 रन बनाकर डॉटिन की गेंद पर पगबाधा हो गई। इसके बाद एलिसा पेरी भी बिना खाता खोल पवेलियन लौट गई। स्मृति मंधाना आज खास नहीं कर पाई और 20 गेंदों पर 10 रन बनाकर आऊट हो गई। मध्यक्रम में राघवी ने 22 तो कनिका अहुजा ने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए। इस के बाद जॉर्जिया ने 20 तो किम गैरथ ने 14 रन बनाकर स्कोर 125 तक पहुंचाया। गुजरात की ओर से डाटिन ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। तनुजा कंवर को भी 16 रन देकर 2 विकेट मिले।

 

यह भी पढ़ें:-  Viral Girl : भारत-पाक मैच से चर्चा में आई फरयाल वकार कौन हैं, जानें

 

यह भी पढ़ें:-  जितना पैसा स्टेडियम में लगा, खिलाड़ियों पर लगाना चाहिए था : पाक पीएम एडवाइजर

 

यह भी पढ़ें:-  अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जो रूट की आंखों में आए आंसू, Video

 


गुजरात जायंट्स : 126-4 (16.3 ओवर)
गुजरात की शुरूआत भी धीमी रही। ओपनिंग पर बेथ मूनी के साथ दयालन हेमलत्ता आई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। दयालन 11 तो बेथ मूनी 17 रन ही बना पाई। हरलीन देओल ने केवल पांच रनों का योगदान दिया। इसके बाद क्रीज पर कप्तान एशले गार्डनर का जलवा देखने को मिला। एशले ने बेंगलुरु की गेंदबाजों को जमकर धोया और अपना अर्धशतक पूरा किया। गार्डनर ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अंत में लिचफील्ड (30) ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड हिटिंग लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।  

 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर
गुजरात जायंट्स महिला : बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News