Pahalgam attack : SRH vs MI प्लेयर्स ने मैच से पहले दी पीड़ितों को श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:50 PM (IST)

खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने पहलगाम अटैक में पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान खिलाड़ी पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के प्रति गमगीन नजर आए। आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाऊंट पर इसकी एक वीडियो भी पोस्ट की है। देखें-
Let's all stand for peace and humanity.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
A minute's silence was observed in Hyderabad to pay respect to the victims of Pahalgam terror attack.
All the players, support staff, commentators & match officials are wearing black armbands for tonight's game. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/PIVOrIyexY
पोस्ट में लिखा गया कि आइए हम सब शांति और मानवता के लिए खड़े हों। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए हैदराबाद में एक मिनट का मौन रखा गया। आज रात के खेल के लिए सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटर और मैच अधिकारी काली पट्टी बांधे हुए हैं।
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा। हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, हमारे लिए बस एक बदलाव है - अश्विनी की जगह विग्नेश को मौका मिला है। हमें बस अपनी योजनाओं को लागू करने और खेल को यथासंभव सरल बनाने की जरूरत है, ठीक से योजना बनानी होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमारे लिए एक बदलाव - जयदेव की जगह शमी को मौका मिला है। यह सकारात्मकता का कारण है, हम इस सतह और मैदान को अच्छी तरह से जानते हैं। हमने इस साल बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पहलगाम आतंकी हमले पर कमिंस ने कहा कि यह हमारे लिए भी बहुत दुखद रहा है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
बीसीसीआई ने उक्त मुकाबले के लिए कड़े आदेश जारी किए हैं। आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। उक्त मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और मैच खत्म होने के बाद आतिशबाजी भी नहीं होगी।
🚨 Toss 🚨 @mipaltan elected to field against @SunRisers. #MI captain Hardik Pandya and #SRH captain Pat Cummins condemn the gruesome Pahalgam terror attack and pay homage to the victims. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/qfgPeWpmIF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल जगत ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की। तेंदुलकर ने लिखा- प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय परीक्षा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। हम लोगों की मौत पर शोक मनाते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं। वहीं, विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को शांति और शक्ति मिले और उन्हें क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।
इसी तरह की भावनाएं जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अन्य शीर्ष खिलाड़ियों ने भी व्यक्त कीं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई। सिराज ने लिखा, ‘धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से गलत है। यह कैसी लड़ाई है जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं है। मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म होगा और इन आतंकवादियों को दंडित किया जाएगा।'