श्रीलंकाई टीम बिफरी, विश्व कप में आईसीसी पर लगाया खराब बस सुविधा देने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 04:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप में सौतेले व्यवहार की शिकायत करते हुए श्रीलंका ने खराब पिचों, अपर्याप्त प्रशिक्षण और परिवहन सुविधाओं, रहने के लिए खराब इंतजाम पर असंतोष जताया है। श्रीलंका टीम के मैनेजर असांथा डि मेल ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि श्रीलंका को कार्डिफ में दो हरी भरी पिचों पर खेलना पड़ा जहां वे न्यूजीलैंड से हारे और अफगानिस्तान को हराया। डि मेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को भी उनका हरी भरी पिच इंतजार कर रही है । 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप है जिसमें शीर्ष 10 टीमें भाग ले रही हैं । मेरा मानना है कि सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। हमें चारों मैचों में हरी भरी पिच मिली जबकि दूसरी टीमों को अच्छी पिचें मिली है।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम को कम सीटों वाली बस मिली जबकि पाकिस्तान को डबल डेकर बस दी गई है। इसके अलावा होटल में भी स्वीमिंग पूल नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News