कोरोना वायरस के कहर में श्रीलंका दौरा रद्द, कप्तान रूट बोले- इससे मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 12:06 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए श्रीलंका का टेस्ट दौरा बीच में रद्द करने के फैसले को सही करार दिया और कहा कि खिलाड़ी इससे खेल पर दिमाग नहीं लगा पाते। कोलंबो में शुक्रवार को अभ्यास मैच बीच में रोक दिया गया और टीम ने घोषणा की कि उन्हें वापस लंदन लौटना होगा। 

कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका इंग्लैंड सीरीज रद्द 

PunjabKesari, joe root
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 19 मार्च से गॉल में शुरू होनी थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की शारीरिक और मानसिक स्थिति सबसे महत्वपूर्ण है। रूट ने कहा, ‘इससे बड़ी राहत मिली है। सही फैसला किया गया। खिलाड़ियों का दिमाग कहीं और होता। वे स्वदेश में लोगों के बारे में सोच रहे होते। अब हम अपने परिजनों की देखरेख कर सकते हैं। इससे कई सदस्यों को राहत मिली है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News