श्रीलंकाई लेग स्पिनर हसरंगा कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत श्रृंखला से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 03:12 PM (IST)

मेलबर्न : कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हुए श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा वायरस की जांच में फिर पॉजिटिव आSए हैं जिससे यहां उनका पृथकवास बढ़ा दिया गया है। 

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला गुरूवार से शुरू हो रही है। श्रीलंका क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘वानिंदु हसरंगा कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पृथकवास पर हैं और कल (22 फरवरी) को फिर उनका रैपिड एंटीजन परीक्षण पॉजिटिव आया है।' आरटीपीसीआर जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। 

हसरंगा 15 फरवरी को रैपिड एंटीजन परीक्षण में पॉजिटिव आए थे जब श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही थी। इस खिलाड़ी को कैनबरा से मेलबर्न लाया गया और वह पीसीआर जांच रिपोर्ट के नेगेटिव आने तक पृथकवास में बने रहेंगे। इस लेग स्पिनर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News