भारत दौरे के लिए श्रीलंका की T20 टीम का हुआ ऐलान, जानें किसे मिला मौका

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 10:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के खिलाफ 5 जनवरी से गुवाहटी में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। वही श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीेने बाद टीम में वापसी हुई है। 

PunjabKesari
आपको बता दें अगले 10 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कर 2020 को ध्यान में रखकर श्रीलंका क्रिकेट ने इस टीम का ऐलान किया और मैथ्यूज को जगह दी है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे। आपको ये जानकर हैरानी होगी। वही भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 10 तक ये 3 मैचों की टी20 सीरीज चलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, इस तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।  

श्रीलंका का भारत दौरा, टी20 सीरीज (5 जनवरी - 10 जनवरी) 

5 जनवरी, स्थान: बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी

7 जनवरी, स्थान: होलकर स्टेडियम, इंदौर

10 जनवरी, स्थान: एमसीए स्टेडियम, पुणे 

भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम इस प्रकार है

लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन राजिता। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News