मेडागास्कर में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर भगदड़,1 की मौत, 40 घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 11:24 PM (IST)

अंतानानारिवोः हिन्द महासागर में अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित द्वीपीय देश मेडागास्कर और पश्चिम अफ्रीका में स्थित सेनेगल के बीच अंतानानारिवो में रविवार को‘अफ्रीकी नेशंस फुटबॉल कप’के फाइनल मैच शुरू होने से पहले मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत और 40 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मेडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो में खचाखच भरे स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान भगदड़ मची। खेल निधार्रित समय पर शुरू हुआ। मैच शुरू होने से पहले हताहतों के लिए एक मिनट के लिए मौन रखा गया। खेल दो-दो गोल के साथ ड्रा रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News