BCCI हुई मालामाल, 6138 करोड़ में बेचे 5 साल के मीडिया राइट्स

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 04:43 PM (IST)

मुंबई : दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए 6138 करोड़ रुपये (94.4 करोड़ डॉलर) में बेच दिए हैं। यह बीसीसीआई के पिछले करार 3851 करोड़ से 59 फीसदी ज्यादा है। बीसीसीआई ने अभी तक उस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया है लेकिन इस बीच बताया जा रहा है स्टार इंडिया ने यह बोली लगाई है।

बता दें कि मीडिया अधिकारों की बोली तीन दिन से लगातार जारी थी। इसके लिए तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी में जंग चल रही थी। बीसीसीआई ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेचे हैं। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपए लगी थी। दूसरी दिन यह 6032.50 करोड़ रुपए तक आ गई। यह सिलसिला तीसरे दिन 6138 करोड़ पर आकर रुका। 

भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टैलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजीटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिए 16347.5 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रुपए में बेचे हैं। भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए आ रही है जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

नीलामी में पहले दिन शुरुआत 4176 करोड़ रुपए से हुई और फिर बढ़ते बढ़ते 4201.20 करोड़, 4244 करोड़, 4303 करोड़, 4328.25 करोड़ और 4442 करोड़ रुपये पहुंच गयी। दूसरे दिन यह सिलसिला 4517.25 करोड़, 4565.20 करोड़, 5488.30 करोड़, 5748 करोड़, 6001 करोड़, 6003.09 करोड़ और 6032.50 करोड़ रुपए पहुंच गया। तीसरे दिन यह मामला 6061.05 करोड़, 6085.30 करोड़, 6111.70 करोड़, 6111.70 करोड़ और 6138.60 करोड़ रुपए पर जाकर थमा।  

मीडिया अधिकार के लिये इस बार छह वैश्विक कंपनियां होड़ में थीं जिसमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गुगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल थीं जो घटकर तीन कंपनियों स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी में सिमटकर रह गई थी। मीडिया अधिकारों में पहला वर्ग वल्र्ड डिजीटल राइट (जीटीवीआरडी), दूसरा वर्ग भारतीय उपमहाद्वीप (आईडी) और तीसरा वर्ग वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) है।

बीसीसीआई के मीडिया अधिकार में कुल 102 मैच हैं जो आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम(एफटीपी) का हिस्सा हैं। यह मैच जून 2018 से मार्च 2023 तक खेले जाने हैं। इस समयावधि में भारत 22 टेस्टों, 45 वनडे और 35 ट््वंटी 20 मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ मैच शामिल नहीं है। भारत 2018-19 में घरेलू सत्र में 18 मैच, 2019-20 में 26 मैच, 2020-21 में 14 मैच, 2021-22 में 23 मैच और 2022-23 में 21 मैच खेलेगा।

मीडिया अधिकारों में पुरूष टीम के घरेलू मैच और भारतीय महिला टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। इस दौरान भारत की बड़़ी सीरीका में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पांच टेस्टों की सीरीका और 2023 की शुरूआत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News