ENG vs AUS : मेंटल हेल्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ हुए पास, दूसरे वनडे में खेलेंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 07:02 PM (IST)

मैनचेस्टर : आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शनिवार को दूसरे ‘कनकशन’ टेस्ट में पास हो गए जिससे इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल गई। स्मिथ को अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी जिससे वह पहला वनडे भी नहीं खेल सके जो आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता। उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी।

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ दोनों कनकशन टेस्ट में पास हो गए हैं जो शुक्रवार और शनिवार को कराए गए। उन्हें एहतियात के तौर पर पहले मैच से बाहर रखा गया था। आलराउंडर मिश मार्श ने कहा- मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला था। सिर की चोटों के लिए गैर जरूरी जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- इससे हमारी चयन समिति को कुछ सरदर्द होगा। जब भी स्टीव स्मिथ टीम में वापसी करते हैं, यह शानदार अहसास होता है। 

पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लाडर्स पर भी उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ग्रोइन में दर्द था। वह मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरेकरने में सफल रहे थे लेकिन रविवार को उनके खेलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News