सुनील गावस्कर ने IPL में अंपायरिंग पर उठाए सवाल, दिया यह बयान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 06:52 PM (IST)

दुबई : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग के खराब स्तर की आलोचना की है। गावस्कर की यह टिप्पणी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर अनिल चौधरी द्वारा नो बॉल का फैसला बदल कर उसे वाइड करार दिए जाने के बाद आई है। ड्वेन ब्रावो की यह गेंद पिच के बाहर टप्पा खाई थी।

गावस्कर ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी। हमने टीवी अंपायरों के भी कुछ ऐसे (खराब) फैसले देखे हैं, जो इन परिस्थितियों में जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। आईपीएल में अंपायरिंग के फैसले पहले भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुके हैं और इस सत्र में भी कुछ विवादित फैसले लिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News