शानदार बल्लेबाजी के बाद नीतिश बोले- कप्तान कार्तिक ने खराब फॉर्म से उबरने में की मदद

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 02:42 PM (IST)

कोलकाता: लगातार दो मैचों में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। डीके (कार्तिक) भैया के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे संदेह खत्म करने में मदद की। अब मुझे लगता है कि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन गया हूं।’

PunjabKesari
बुधवार को उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए 34 गेंद में 67 रन बनाये। इस पारी के साथ ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (दो मैचों में 103 रन) को पछाड़ कर ओरेंज कैप भी हासिल की। केकेआर की किंग्स इलेवन पंजाब पर 28 रन की जीत के बाद राणा ने कहा, ‘इस बार मैं इस पर काम करना चाहता हूं। अपने फार्म को टूर्नामेंट के आखिर तक बरकरार रखना चाहता हूं।’

राणा के लिए पिछला घरेलू सत्र अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी20 टूर्नामेंट) के 10 मैचों में महज 147 रन बनाये जबकि छह रणजी मैचों में वह 191 रन ही बना सके। केकेआर अकादमी इस मायने में काफी मददगार रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News