सुपरबेट इंटरनेशनल शतरंज – विश्वनाथन आनंद पांचवे स्थान पर फिसले

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:28 PM (IST)

बुकारेस्ट ,रोमानिया ( निकलेश जैन ) में चल रहे सुपरबेट इंटरनेशनल शतरंज में रैपिड के मुक़ाबले सम्पन्न हो गए जबकि अब शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज शतरंज के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।रैपिड के 9 राउंड के बाद उक्रेन के अंटोन कोरोबोव 12 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे । भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए रैपिड का तीसरा दिन शुरू तो जीत के साथ हुआ और उन्होने  एक बेहतरीन मुक़ाबले में विश्व नंबर 2 के फबियानों करूआना को पराजित किया पर उसके बाद वह अपनी लय कायम नहीं रख सके और पहले एक लगभग ड्रॉ मुक़ाबला रूस के सेरगी कार्याकिन से हार गए और फिर अंतिम राउंड में अंक तालिका के सबसे नीचे चल रहे वियतनाम के ले कुयांग लिम से अप्रत्याशित तौर से हारकर शीर्ष 3 से बाहर हो गए और 9 अंक बनाकर 5 वे स्थान पर पहुँच गए । 10 अंको के साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है ।

देखे आनंद की करूआना पर बेहतरीन जीत का विश्लेषण  - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

क्यूंकी इस प्रतियोगिता के विजेता का फैसला रैपिड और ब्लिट्ज दोनों को मिलाकर किया जाता है इस लिहाज से अब आनंद के पास ब्लिट्ज मुक़ाबले में अच्छा खेल दिखाकर शीर्ष 3 में वापस आने का मौका होगा क्यूंकी ब्लिट्ज़ मुक़ाबले मे कुल 18 राउंड खेले जाएँगे मतलब अभी भी आनंद इस खिताब को अपने नाम कर सकते है ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News