पीली गाड़ी को धोते दिखे सुरेश रैना- पंत को कहा ‘टॉप गाए’

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुभवी भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को ऋषभ पंत को ‘टॉप गाए’ करार दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज अपना स्वाभाविक खेल खेलें। रैना और पंत कुछ दिनों से एक-साथ नैट प्रेक्टिस करते हुए देखे जा रहे हैं। रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं तो वहीं, पंत दिल्ली कैपिटल्स से। कोरोना काल के दौरान जब क्रिकेट थम गया है तो ऐसे में यह दोनों प्लेयर निजी ग्राऊंड में कुछ दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। 
सीएसके के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाऊंट पर बातचीत के दौरान रैना से जब पंत की क्षमता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- वह (पंत) एक शीर्ष व्यक्ति है। मैं चाहता हूं कि वह वही रहे जो वो है। मैं चाहता हूं कि वह अपने कैलिबर का सबसे अच्छा बल्लेबाज बने।

रैना ने इस दौरान सीएसके के इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो भी अपलोड हुई जिसमें वह पीले रंग की कार को धोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 

View this post on Instagram

Need for Yellove! #WhistlePodu @sureshraina3 ????

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News