Asian Games 2018: सुशील क्वालिफिकेशन में हारे, संदीप क्वार्टरफाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 07:22 PM (IST)

जकार्ताः दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान भारत के सुशील कुमार 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को कुश्ती प्रतियोगिताओं में पुरूष वर्ग के 74 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग में क्वालिफिकेशन में हार गए जबकि 57 किग्रा में संदीप तोमर ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
PunjabKesari 

सबसे बड़ी पदक उम्मीद और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता सुशील ने हालांकि बहरीन के एडम बातीरोव के खिलाफ अच्छी शुरूआत की और 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन एडम ने सुशील का पैर पकड़ लिया जिससे भारतीय पहलवान ने दो अंक गंवा दिये और 2-3 से पिछड़ गये। अंतत: सुशील 5-3 से मुकाबला गंवा बैठे।  57 किग्रा वर्ग में हालांकि संदीप ने शुरूआत से आक्रामकता दिखाई और तुर्कमेनिस्तान के रूस्तम नजारोव को 12-8 से पराजित किया। 
PunjabKesari

संदीप ने रूस्तम के शरीर पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाते हुये चार अंक जुटाये और दूसरी अवधि में 6-4 की बढ़त बनाई। रूस्तम ने 8-8 से बराबरी की लेकिन संदीप ने दो अंक लेकर 10-8 की बढ़त बनाई। संदीप क्वार्टरफाइनल में ईरान के रेकाा अत्रिनागारची से भिड़ेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News