T 20 world cup : राशिद खान का विकेटों का शतक पूरा, यह रिकॉर्ड किए अपने नाम

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 11:23 PM (IST)

खेल डैस्क : अफानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। राशिद ने तीन विकेट लिए जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का महत्वपूर्ण विकेट भी था। इसी के साथ राशिद ने टी-20 इंटरनैशनल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। सबसे खास बात यह है कि राशिद यह उपलब्धि सबसे तेज अपने नाम पर करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। यही नहीं, राशिद का बाबर आजम के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने बाबर को फेंकी 32 गेंदों में 42 रन देकर तीन बार उन्हें पवेलियन लौटाया है। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 में सर्वाधिक विकेट
117 - शाकिब अल हसन
107 - लसिथ मलिंगा
101 - राशिद खान*
100 - टिम साउथी

सबसे तेज 100 विकेट (पारियां)
53 राशिद खान
76 लासिथ मलिंगा
82 टिम साउदी
83 शाकिब अल हसन

सबसे तेज 100 विकेट
टेस्ट : जॉर्ज लोहमन, ऑस्ट्रेलिया
वनडे : राशिद खान, अफगानिस्तान
टी-20 : राशिद खान, अफगानिस्तान

बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान मोहम्मद नबी के 35 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे।  जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया। लेकिन बीच के ओवरों में राशिद खान ने तीन विकेट निकालकर मैच अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। हालांकि 19वें  ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के लगाकर पाकिस्तान टीम को जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News