T20 WC: अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में शामिल, जानें कैसा है उनका प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 06:02 PM (IST)

मुंबई : भारतीय चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद आगामी टी20 विश्व कप के लिए शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है। 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में होंगे। इससे पहले अक्षर पटेल को भारतीय टीम में रखा गया था। वहीं शार्दुल ठाकुर टी20 की टीम में नहीं थे।
ये भी पढ़े- BCCI ने लांच की टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी, जानें क्या है खासियत
ये भी पढ़े- लोग विराट के फ़ैसले को स्वार्थी मानते हैं लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है- डीविलियर्स
ये भी पढ़े- ट्रैविस हेड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट ए क्रिकेट में ठोका सबसे तेज दोहरा शतक
शार्दुल ठाकुर के अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 15 वनडे और 21 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 14, 22 और 31 विकेट्स निकाले हैं। वहीं बल्ले से शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमश : 190, 107 और 69 रन बनाए हैं।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।
टीम इंडिया की प्रैक्टिस के लिए: अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के. गौतम।