T 20 world cup : आसिफ अली ने 4 छक्के लगाकर पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर दिलाई जीत
punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 11:06 PM (IST)

खेल डैस्क : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनैशनल स्टेडियम में मैच खेल जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान नबी, गुलाबद्दीन की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19वें ओर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के आसिफ अली ने चार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान
-
आसिफ अली 19वें ओवर में पाकिस्तान के लिए नई उम्मीद बनकर आए। उन्होंने चार छक्के लगाकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिला दी।
-
पाकिस्तान की उम्मीदें शोएब मलिक पर टिक गई। लेकिन नवीन उल हक ने 19 रन पर खेल रहे शोएब को विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आऊट करवा दिया। आखिरी 13 गेंदों में पाकिस्तान को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी।
-
बाबर ने अर्धशतक पूरा किया। इसी बीच राशिद खान ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर मैच रोमांचक स्थिति में ला खड़ा किया।
- बाबर आजम ने इसके बाद फखर जमा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। जमा अच्छे टच में दिखे। उन्होंने 25 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30रन बनाए। उन्हें मोहम्मद नबी ने पगबाधा आऊट किया।
- पाकिस्तानी सलामी जोड़ी रिजवान और बाबर आजम आज ज्यादा रन नहीं बना पाए। रिजवान केवल 8 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर नवीन को कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान बाबर ने फखर जमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
अफगानिस्तान
-
अंत के ओवरों में कप्तान मोहम्मद नबी और नैब ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जो अफगानिस्तान की टीम 125 के आसपास सिमटती दिख रही थी वह 20वें ओवर में 140 से पार हो चुकी थी।
-
जादरान ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। उन्हें शादाब खान ने रिजवान के हाथों आऊट कराया। तब अफगानिस्तान का स्कोर 76 रन था।
-
छठे ओवर में गुरबाज भी हसन अली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाबर आजम के हाथों लपके गए। उन्होंने 10 रन बनाए। अफगानिस्तान का पांचवां विकेट करीम जन्नत के रूप में गिरा जिन्होंने 15 रन बनाए।
-
असगर अफगन ने क्रीज पर आकर दो शॉट लगाए लेकिन वह जल्द ही हैरिस रॉफ को रिटर्न कैच थमा बैठे। उन्होंने 10 रन बनाए।
-
शहजाद से अफगानिस्तान की टीम कुछ उम्मीद कर सकती थी लेकिन वह भी आठ रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा गए।
-
पाकिस्तान को दूसरे ही ओवर में सफलता मिल गई जब इमाद वसीम ने अफगानी ओपनर जजई को शून्य पर हैरिस रॉफ के हाथों कैच करवा दिया। अफगानिस्तान का स्कोर तब 7 रन था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमा, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रॉफ, शाहीन अफरीदी
अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
बाबर आजम : शिविर में मूड अच्छा है, हम बहुत अच्छे हैं। यह एक टीम गेम है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास एक अच्छा सेट-अप है, मैं किसी भी टीम को बट्टा नहीं लगा सकता, उनके पास अच्छे स्पिनर हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मोहम्मद नबी - हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह शीर्ष पर सूखा दिखता है, पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा हो सकता है, बोर्ड पर एक अच्छा टोटल देखना चाहेंगे। उसके बाद इसका बचाव करेंगे। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।