श्रीलंका के खिलाफ वनडे/टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चौकाने वाले नंबर अंदर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:32 PM (IST)
खेल डैस्क : टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में एक चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। माना जा रहा था कि रोहित चोट के कारण सीरीज नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। इसी तरह ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह शुभमन गिल को वरीयता दी गई है जोकि रोहित के साथ संभवत: ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। टीम में केएल राहुल भी हैं ऐसे में ओपनिंग पर कौन आएगा इसको लेकर सस्पेंस भी बनेगा।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजी चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
टी20ई सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक (कप्तान), सूर्या (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजी चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
ऐसे प्रस्तावित है श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
टी-20 सीरीज
3 जनवरी : पहला टी-20, मुंबई
5 जनवरी : दूसरा टी-20, पुणे
7 जनवरी : तीसरा टी-20, राजकोट
वनडे सीरीज
10 जनवरी : पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी : दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी : तीसरा वनडे, केरला